अयोध्या: प्रवासी श्रमिकों के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें घरों से बाहर क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खाली पड़े छात्रावास को क्वारंटाइन सेंटर के लिए चिन्हित किया गया है. वहीं एनडी यूनिवर्सिटी के क्वारंटाइन सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है.
राम नगरी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. एक सप्ताह पहले यहां कोरोना संक्रमण का मामला नहीं था. अब पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दूसरे प्रदेशों से आ रहे कामगारों के संदिग्ध पाए जाने पर प्रशासन उन्हें होम क्वारंटाइन सेंटर में रखने का मन बना रहा है.
जिलाधिकारी ने मांगा सहयोग
संदिग्ध श्रमिकों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय से सहयोग मांगा. रविवार को एनडी यूनिवर्सिटी पहुंचे जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने विश्वविद्यालय के खाली पड़े हिरण्यावती छात्रावास को चिन्हित किया है. मौके पर डीएम अनुज कुमार झा ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के साथ छात्रावास का निरीक्षण भी किया. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कोरोना संदिग्ध श्रमिकों को क्वारंटाइन करने के लिए के लिए सहयोग मांगा.
कुमारगंज का 100 शैय्या अस्पताल बनेगा L-1 हॉस्पिटल
कुमारगंज पहुंचे डीएम अनुज कुमार झा ने 100 शैय्या वाले हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने किसी भी अपरिहार्य परिस्थितियों से भविष्य में निपटने के लिए वहां उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डॉ. विशेक यादव को उक्त चिकित्सालय को कोविड़ 19 एल-1 हॉस्पिटल के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस हॉस्पिटल में कोविड-19 को लेकर सभी गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं.