उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: इलाज कराने दिल्ली जा रहे युवक की रेलवे स्टेशन पर मौत - रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया में झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक की हालत बेहद खराब हो गई, जिसकी सूचना टीटी ने स्टेशन मास्टर को दी. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने एम्बुलेंस और आरपीएफ को जानकारी दी, लेकिन युवक के ट्रेन से उतारते ही युवक की मौत हो गई.

युवक की रेलवे स्टेशन पर मौत

By

Published : Nov 23, 2019, 12:44 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैया:जिले में फफूंद रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को झारखंड एक्सप्रेस से जानकारी प्राप्त हुई की एक व्यक्ति की ट्रेन में बेहद गंभीर हालात है. फफूंद रेलवे स्टेशन पर उतरवाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाए. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने एम्बुलेंस और आरपीएफ को सूचित किया, लेकिन युवक को ट्रेन से उतारते ही उसकी मौत हो गई.

युवक की रेलवे स्टेशन पर मौत.
रेलवे स्टेशन पर युवक की मौत
  • झारखंड एक्सप्रेस से अचानक एक युवक की तबीयत बिगड़ गई.
  • युवक सुमेश यादव की तबीयत बिगड़ने की जानकारी फफूंद रेलवे स्टेशन मास्टर को दी गई.
  • फफूंद रेलवे स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और एम्बुलेंस को सूचना दी.
  • ट्रेन को फफूंद रुकवा कर युवक को स्टेशन पर उतारा गया.
  • स्टेशन पर उतरते ही युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक को दिबियापुर स्थित सीएचसी ले जाया गया.

    इसे भी पढ़ें-औरैया में 66 लाख रुपये की अवैध शराब बरामगद, दो तस्कर गिरफ्तार

भाई का इलाज एम्स में चल रहा था. उसके शरीर में खून न बनने की बीमारी थी, लेकिन पैसों के अभाव के चलते दो माह पहले भाई को लेकर एम्स से वापस आ गई थी. इलाज के लिए नौ लाख रुपये का स्टीमेट दिया गया था, जिसके लिए आयुष्मान कार्ड भी दिखाया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं मिला.
-शीला, मृतक की बहन

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details