औरैया: जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पत्नी से मामूली कहासुनी के कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव का है. बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब 30 वर्षीय दिनेश कुमार का शव कटहल के पेड़ से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.