औरैया: जिले में रविवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर बाईपास के समीप पुलिस को एक अधजला अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी व सीओ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया. जनपद के अलग-अलग थानों में बीते 24 घंटे में हुई दो हत्या की वारदातों से पुलिस की रात्रि गस्त की पोल खुलती नजर आ रही है.
बता दें कि बीते 24 घंटे में जनपद के अलग-अलग थानों में हुई दो हत्या की वारदातों से पूरे जनपद में दहशत का माहौल बना हुआ है. पहली घटना शनिवार को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गणेश का पुरवा गांव में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. फिलहाल आरोपित भाई अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
वहीं रविवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर बाईपास के समीप एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. शव देख अंदेशा है कि जैसे आरोपितों ने जानबूझकर मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर कपड़ा व पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की हो. चेहरा जले होने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है. अधजले युवक का शव मिलने की सूचना जैसे ही औरैया एसपी अभिषेक वर्मा को हुई. वैसे ही आनन-फानन में एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी शिष्यपाल व सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और अपने अधीनस्थों को जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त कर घटना का खुलासा करने को निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें- पर्यावरण मंत्रालय ने दी गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण की मंजूरी, जल्द होगी टेण्डर प्रक्रिया पूरी
एएसपी शिष्यपाल ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर बाईपास से सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक की हत्या कर उसका शव जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश में जुट गई है. इसके साथ ही शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप