उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Free Fire गेम में हुआ प्यार, प्रेमिका से अमृतसर मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर हुआ ये... - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

औरैया में रहने वाले एक युवक को फ्री फायर गेम में एक लड़की से प्यार हो गया. प्रेमिका से मिलने प्रेमी अमृतसर पहुंचा तो परिजनों ने दोनों की शादी करवा दी.

etv bharat
युवक युवती की शादी

By

Published : May 16, 2022, 10:51 PM IST

औरैया: कहते है कि जोड़ियां भगवान बनकर भेजता है. लेकिन यूपी के औरैया से अनोखा मामला सामने आया है. यहां रब ने नहीं बल्कि गेम ने जोड़ी बना दी. दरअसल, मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने के दौरान युवक और युवती की मुलाकात हुई. खेल-खेल में ही दोनों के बीच प्यार हो गया और एक दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और बिना डरे प्रेमिका के परिवारीजनों से शादी की बात कही.

दरअसल, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने के दौरान औरैया के मलिकपुर गांव के रहने वाले अभिषेक की पंजाब के अमृतसर की रहने वाली कुसुम नाम की लड़की से मुलाकात हुई. खेल-खेल में ही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फिर एक साल तक चले प्रेम वार्तालाप के बाद सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय प्रेमी अपने प्रेमिका के पास अमृतसर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- अंजुमन इंतजामियां के वकील ने कहा- तालाब में मिला 'शिवलिंग' टूटे फव्वारे का हिस्सा है

बताया जा रहा है कि युवक ने युवती के परिजनों से मुलाकात कर शादी का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद कुसुम के पिता ने दोनों को शहर के मंदिर में शादी के बंधन में बांध दिया. इधर अभिषेक के पिता ने दोनों को स्वीकार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details