औरैयाः राजस्थान के कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के बाद यमुना नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. इस वक्त जिले में यमुना नदी खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है, जिसके चलते करीब 12 से अधिक गांवों में जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने रेस्क्यू कर रही टीम के साथ बाढ़ प्रभावित गांव में जाकर वहां का हाल जाना.
जिला प्रशासन, बाढ़ में फंसे लोगों को पीएसी, एनडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें गांव के बाहर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है. साथ ही उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था मुहैया करा रहा है. शनिवार को ईटीवी भारत की टीम रेस्क्यू कर रही एनडीआरफ व पीएसी के जवानों के साथ नाव के जरिए औरैया सदर तहसील क्षेत्र के अस्ता गांव में ग्राउंड जीरो पर पहुंची. गांव में चारो तरफ से यमुना नदी का पानी घुस आया है, जिससे ग्रामीणों के खेत, खलियान सब चौपट हो गया.