औरैयाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो चुकी है. प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहा है, फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने अनोखी पहल की है, जिसमें यमराज के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लोगों से अपील की गई कि बेवजह सड़कों पर न निकलें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
औरैया में लोगों को कोरोना वायरस से समझाने के लिए धरती पर आए यमराज! - covid 19
कोरोना वायरस से बचाव के लिए यमराज खुद औरैया के सड़कों पर निकले. इस दौरान लोगों से मास्क का प्रयोग, घरों से बाहर न निकलने की अपील की.
कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. लोगों को समझाने के लिए यम लोक से यमराज को ही बुलवा लिया गया, फिर क्या इस पहल के बाद पुलिस के साथ मिलकर यमराज खुद इंसानों को समझाने निकल पड़े.
यमराज ने लोगों को जागरूक किया, मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सड़कों पर बेवजह बाहर न निकलें. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें. यमराज के साथ सड़कों पर घूम घूम कर पुलिस ने भी लोगों को हिदायत दी.