औरैयाः जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में दहेजलोभियों ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी. महिला और उसके दो बच्चों को आग में झोंक दिया. इसमें महिला और बड़े बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 9 महीने का दूसरा बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महिला और बच्चों को किया आग के हवाले. महिला की पांच साल पहले शादी हुई थी. उसने दो बच्चों को जन्म दिया. इस बीच ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर महिला को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज नहीं मिलने पर सुसरालवालों ने महिला समेत बच्चों को भी आग में जला दिया.
महिला और बच्चों को किया आग के हवाले
- मामला जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव फक्कड़पुर का है.
- गांव के रंजीत की शादी 5 वर्ष पहले सुमन से हुई थी.
- सुमन से ससुराल वाले आए दिन दहेज की मांग कर मारपीट करते थे.
- गुरुवार को मारपीट करने के बाद ससुराल वालों ने सुमन और उसके दोनों बेटों को आग में झोंक दिया.
- हादसे में सुमन और उसके 4साल के बड़े बेटे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई.
- वहीं 9 माह के सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है.
- पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-एटा में आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे लोग
फफूंद थाना क्षेत्र में सुमन नाम की एक महिला और उसके दो बच्चों पर मिट्टी का तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में महिला और उसके बड़े बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है.
-सुरेंद्र नाथ, सीओ, सिटी