औरैया : बीती देर रात अछल्दा-बिधूना मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया और एक महिला की दबकर मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकालकर हादसे में दो घायलों को अस्पताल भेजा है. घटना के बाद से ऑटो चालक व कार चालक फरार हो गए.
तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत, दो गंभीर घायल - बिधूना कोतवाली क्षेत्र
यूपी के औरेया जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गये.
जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज कस्बा निवासी शिवम गुप्ता की 24 वर्षीय पत्नी सपना शुक्रवार को अछल्दा बाजार गई थीं. जहां वह कपड़े की दुकान में काम करती थीं. देर शाम वह पड़ोसी शुभम के साथ ऑटो से अपने घर रुरुगंज वापस लौट रही थीं. तभी बिधूना की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो बेकाबू होकर पलट गया और ऑटो के नीचे दबने से सपना की मौत हो गई, जबकि शुभम व एक अन्य युवक घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ललित कुमार ने घायलों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया. सपना की मौत की खबर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. इधर हादसा कर भाग रही कार को लोगों ने बिधूना कस्बे के पास पकड़ लिया.
दो बेटियों के सिर से उठा मां का साया :सड़क हादसे में मृत हुई सपना की शादी कुछ ही साल हुए थे. सपना की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं. सपना की मौत के बाद से उनके सिर से मां का साया उठ गया.
सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि 'बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अछल्दा-बिधूना मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी व दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.'
यह भी पढ़ें : संजीव जीवा हत्याकांड: शूटर विजय यादव ने पुलिस को ऐसे किया गुमराह