उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: मिठाई खाते ही महिला हुई बेहोश, खाद्य विभाग ने जांच के लिए भरे सैंपल

सोमवार की देर शाम सोशल मीडिया पर मिठाई खाने से एक महिला के बेहोश होने की वायरल हुई. खबर के बाद उक्त मिठाई की दुकान पर खाद विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सैंपल भरे. अब इसकी जांच की जाएगी.

मिठाई की दुकान पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी.
मिठाई की दुकान पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी.

By

Published : Aug 11, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:सोमवार की देर शाम शहर में एक मिठाई की दुकान पर खाद विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सैंपल भरे. इसके साथ ही मामले की पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी.

बात दें, सोमवार की देर शाम सोशल मीडिया पर मिठाई खाने से एक महिला के बेहोश होने की वायरल हुई. खबर के बाद सदर तहसीलदार राजकुमार चौधरी ने बताया कि एसडीएम सदर रमेश यादव के निर्देश पर वह एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने मौजूद दुकान मालिक के बयान दर्ज किए. इसके बाद उन्होंने राम श्याम हॉस्पिटल पहुंच कर डॉ. उमाशंकर से बात की. डॉक्टर ने बताया कि राजपुर निवासी एक महिला उनके यहां आई थी. जिसने बताया कि उसने मिठाई खाई है, उसमें छिपकली की पूंछ निकली. वहीं डॉक्टर के मुताबिक, महिला ठीक थी. फिर भी उन्होंने उसके द्वारा बताए जाने पर दवाइयां भी दे दी.

सदर तहसीलदार ने बताया कि इसके बाद उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर जो मिठाई महिला ले गई थी, उसका सैंपल भरवा दिया गया है. उसने मिठाई खाई है, उसमें छिपकली की पूछ निकली. मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई लोगों के बेहोश की आ रही सूचना में ऐसा दूसरा कोई भी नहीं मिला है और ना ही इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दी गई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details