औरैया:जिले में मंडी समिति के पास एक नर्सिंग होम में उस समय हंगामा हुआ, जब प्रसव के लिए आई महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. इसकी सूचना सीएमओ को दी गई. साथ ही पुलिस और अन्य आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके बाद सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव द्वारा अस्पताल को सील करा दिया गया.
मामला औरैया के मंडी समिति के पास एक नर्सिंग होम का है, जहां प्रसव के लिए इटावा जिले के भर्थना गिरधारी पूरा से महिला को प्रसव के लिए लाया गया था. महिला का हीमोग्लोबिन कम होने के बाद भी उसका एक डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन कर दिया गया, जिससे महिला की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया.