उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत, ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज के लिए हत्याकर विवाहिता को जला दिया है.

नवविवाहिता की जलने से मौत.

By

Published : Nov 3, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र स्थित बिलावा गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत हो गई. लड़की पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर नवविवाहिता की दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

नवविवाहिता की जलने से मौत.

क्या है पूरा मामला

  • अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिलावा गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई.
  • सूचना पाकर पहुंचे महिला के मायके वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
  • लड़की पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • पुलिस के मुताबिक जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: जीजा संग जा रही साली से गैंगरेप, वीडियो वायरल

नवविववाहिता की जलने से मौत हो गई है. लड़की पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर मारपीट के बाद हत्याकर जलाने का आरोप लगाया है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details