औरैया: कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता. ऐसा ही कुछ हुआ औरैया में. सोमवार की शाम को सदर कोतवाली के गेट पर एक महिला पर कुछ महिलाओं ने हमला बोल दिया. वो बिना रुके इस महिला को मारे जा रही थीं.
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास में रहना वाला शादीशुदा संदीप 29 जुलाई को लापता हो गया था. इस मामले में संदीप की पत्नी ने कोतवाली में पति के लापता होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की. संदीप की सर्विलांस टीम की मदद से तलाश शुरू की गयी.
औरैया में कोतवाली गेट के सामने महिला की पिटाई ये भी पढ़ें- NIA खंगालेगी आतंकी मिनहाज के 22 दोस्तों का सच! 178 कॉल व 16 ईमेल से खुलेगा राज
पुलिस ने 2 अगस्त को गुमशुदा संदीप को एक अन्य महिला के साथ ढूंढ निकाला और दोनों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंच गयी. पुलिस युवक को लेकर कोतवाली के अंदर चली गयी और युवक के साथ मिली महिला पीछे रह गई. तभी कोतवाली के बाहर पहले से ही मौजूद संदीप के परिवार की महिलाओं ने महिला की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. पुलिस के समझाने पर महिलाएं रुकीं. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को भी हिरासत में लिया. तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी.
दरअसल संदीप अपने दोस्त की पत्नी के साथ रफूचक्कर हो गया था. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे कि उन्होंने घर से भागने का फैसला कर लिया. संदीप की पत्नी ने बताया कि उसके पति के साथ जो महिला भागी थी. उसका पति संदीप का दोस्त था और वो संदीप को रात में अपने घर बुला लेता था. संदीप कई घंटे उसी के घर में रहता था. इसीलिए दोस्त की पत्नी संदीप को अपने साथ भगा ले गई.
ये भी पढ़ें- UP ATS ने की बड़ी कार्रवाई, अंतररार्ष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया कि संदीप और महिला से पूछताछ की जा रही है. मारपीट करने वाली महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. यदि पूछताछ में कोई और भी तथ्य सामने आते हैं, तो उसी अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.