उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आशिकी का चढ़ा ऐसा रंग, प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला और गुप्तांग काट कर दी हत्या - अयाना थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा

यूपी के औरैया में सब्जी व्यापारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यापारी की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या.
पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या.

By

Published : Jun 17, 2021, 6:37 PM IST

औरैयाः जिले के एक महिला को आशिकी का ऐसा रंग चढ़ा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के बेहरमी से हत्या कर दी. 14 जून की सुबह तड़के करीब 4 बजे अयाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतौल निवासी सब्जी व्यापारी सुखलाल (38) सब्जी लेने के लिए मंडी के लिए निकले थे. जिसके बाद गांव के बाहर हाईवे किनारे उनकी गला और गुप्तांग कटी लाश पड़ी मिली थी.पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.


एसपी अपर्णा गौतम ने सब्जी व्यापारी की निर्मम हत्या पर टीमें गठित कर अपने अधीनस्थों को जल्द से जल्द मामले के खुलासा करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी संतोषी और पुत्री खुशबू को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया था. इस दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर सुखलाल की पत्नी संतोषी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. संतोषी ने पुलिस को बताया कि उसने प्रेमी रवि के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का षड्यंत्र रचा था. जिसके बाद गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दनकौर निवासी उसके प्रेमी रवि ने उसके पति सुखलाल की हत्या कर दी थी.

इसके बाद पुलिस ने संतोषी के जरिये उसके प्रेमी रवि को हिरासत में ले लिया और गहनता से पूछताछ की. इस दौरान रवि ने पुलिस को बताया कि संतोषी से उसकी मुलाकात कुछ साल पहले दिल्ली में हुई थी. तभी दोनों एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करने लगे थे और साथ जीने-मरने तक को तैयार हो गए थे. जिसके बाद वह संतोषी को अपने साथ ले गया था. कुछ दिनों बाद संतोषी अपने घर वापस चली गयी थी. जिसके बाद बीती 13 जून को रवि व संतोषी ने षड्यंत्र रचकर सुखलाल की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव



एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि अयाना थाना अंतर्गत अंतौल निवासी सुखलाल की बीती 14 जून को हत्या कर शव को हाइवे किनारे फेंक दिया गया था. जिसके बाद टीमें गठित कर मामले के खुलासा करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया था. शक के दायरे में आई मृतक की पत्नी संतोषी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की. जिसमें उसने गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दनकौर निवासी अपने प्रेमी रवि के साथ मिलकर सुखलाल की हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दरांती व अन्य सामान बरामद कर लिया. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details