औरैयाः जिले के एक महिला को आशिकी का ऐसा रंग चढ़ा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के बेहरमी से हत्या कर दी. 14 जून की सुबह तड़के करीब 4 बजे अयाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतौल निवासी सब्जी व्यापारी सुखलाल (38) सब्जी लेने के लिए मंडी के लिए निकले थे. जिसके बाद गांव के बाहर हाईवे किनारे उनकी गला और गुप्तांग कटी लाश पड़ी मिली थी.पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी अपर्णा गौतम ने सब्जी व्यापारी की निर्मम हत्या पर टीमें गठित कर अपने अधीनस्थों को जल्द से जल्द मामले के खुलासा करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी संतोषी और पुत्री खुशबू को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया था. इस दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर सुखलाल की पत्नी संतोषी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. संतोषी ने पुलिस को बताया कि उसने प्रेमी रवि के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का षड्यंत्र रचा था. जिसके बाद गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दनकौर निवासी उसके प्रेमी रवि ने उसके पति सुखलाल की हत्या कर दी थी.
इसके बाद पुलिस ने संतोषी के जरिये उसके प्रेमी रवि को हिरासत में ले लिया और गहनता से पूछताछ की. इस दौरान रवि ने पुलिस को बताया कि संतोषी से उसकी मुलाकात कुछ साल पहले दिल्ली में हुई थी. तभी दोनों एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करने लगे थे और साथ जीने-मरने तक को तैयार हो गए थे. जिसके बाद वह संतोषी को अपने साथ ले गया था. कुछ दिनों बाद संतोषी अपने घर वापस चली गयी थी. जिसके बाद बीती 13 जून को रवि व संतोषी ने षड्यंत्र रचकर सुखलाल की हत्या कर दी थी.