औरैया : जनपद में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव होने हैं. इसे लेकर भाजपा व सपा के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. शुक्रवार रातभर दोनों पार्टियों के दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में खेमेबंदी करते नजर आये. शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के साथ ही परिणाम भी घोषित होना है.
Auraiya: जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के लिए आज पड़ेंगे वोट यह भी पढ़ें :रहस्यमयी ढंग से गायब हुई महिला के कपड़े और नरकंकाल बरामद
औरैया जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ सपा व भाजपा के नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस बीच दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की रणनीति अपना रहे हैं. इस चुनाव को लेकर शुक्रवार को चौक चौराहों पर चर्चा का बाजार भी गर्म रहा.
कौन-कौन प्रत्याशी है मैदान में
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कमल दोहरे व समाजवादी पार्टी की ओर से रवि त्यागी ने दावेदारी की है. जनपद में कुल 23 जिला पंचायत सदस्य हैं. इनमें किसी एक पार्टी के पाले में कम से कम 12 जिला पंचायत सदस्य होने चाहिए. तभी उस पार्टी का प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ पाएगा.