औरैया:यूपी सरकार भले ही आवारा गोवंशों के लिए लाख दावे कर रही हो और योजनाओं के माध्यम से आवारा गोवंशों के लिए समुचित व्यवस्था के लिए प्रयासरत हो, लेकिन हाइवे की सड़कों से लेकर गांव के गलियारों तक, खेतों से लेकर बस्तियों तक आवारा गोवंशों का जमावड़ा देखने को मिल जाएगा. जिसके चलते आवारा गोवंश किसान की फसलों को चौपट कर देते हैं.
इसी के चलते तुर्किपुर के ग्रामीणों ने सभी आवारा गोवंशों को एकत्र कर विद्यालय परिसर में बंद कर दिया. मौके पर पहुंते लेखपाल ने आवारा गोवंशों को गो आश्रय पहुंचाने की बात कही है, लेकिन जब उनसे इस संबंध में और सवाल किये गए, तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.