उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया घोटाले का आरोप, डीएम से की कार्रवाई की मांग - villagers submitted memorandum to dm

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रसूलपुर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने गठित की गई जांच टीम पर सवाल उठाते हुए डीएम को पत्र लिखा है.

etv bharat
जिला मुख्यालय पर पहुंचे ग्रामीण.

By

Published : Feb 13, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:जिले के औरैया ब्लॉक अंतर्गत गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाया है. मामले की जांच एक कमेटी के माध्यम से की जा रही है. जिस पर जांच टीम पर भी सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कमेटी में बदलाव करने की अपील की है.

ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
औरैया ब्लाक के रसूलपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों के नाम पर किये गए घोटाले पर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच के लिए निवेदन किया है. सैकड़ों की तादात में पहुंचे ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: परिवहन निगम की जमीन पर रखेगी मेट्रो की आधारशिला, बोर्ड बैठक में लगी मुहर

आरोपी प्रधान के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर जांच की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि टीम निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. वह जांच कमेटी से संतुष्ट नहीं हैं. जांच कमेटी में जांचकर्ताओं को बदला जाएगा.
-अभिषेक मीणा, डीएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details