औरैया : रविवार की देर रार फेसबुक पर बने विकास दुबे फैंस क्लब के नाम से एकाउंट पर कानपुर रेंज के आईजी को मारने की धमकी भरी पोस्ट वायरल करने वाले युवक को एसओजी टीम ने जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक के परिजनों ने इसे एक सोची समझी साजिश बताया है. पिता का कहना है कि बेटा बेकसूर है. फेसबुक अकाउंट से की गई तीन पोस्टों में बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मारने से नाराज युवक ने आईजी और मीडिया पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. मामले में पुलिस ने कानपुर देहात जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र से भी एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है.
रविवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल तीन पोस्ट में जनपद के अछल्दा थाना निवासी राहुल सोनी ने पूरे पुलिस महकमे को चुनौती देते हुए लिखा है कि "स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बिकरू के विकास दुबे को मारकर क्या उखाड़ लिया. अब हजारों विकास दुबे पैदा होंगे. इसके साथ ही वायरल पोस्ट में लिखा - "जिस किसी भाई को खाकी वालों से दुश्मनी हो तो वो अच्छे असलहे के लिए संपर्क करें." साथ ही एक अन्य पोस्ट में आईजी मोहित अग्रवाल को धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है कि ''सीओ देवेंद्र मिश्रा मारा गया, जो आईजी मोहित अग्रवाल को मारे, पांच लाख का इनाम ले जाए, असलहे मेरे पास पर्याप्त हैं." फेसबुक पर बने एकाउंट युवक की असलहों के साथ काफी फोटो भी लगी है.