औरैयाः जिले में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को भरे बाजार में लोग जमकर पीट रहे हैं. वीडियो के बारे में जब सीओ सिटी से बात की गई तो उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही.
भरे बाजार में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.
दरअसल शहर कोतवाली के लेडीज मार्केट में दिनदहाड़े आरोपी युवक एक युवती का हाथ पकड़कर खींचने लगा. युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गए और उसकी जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी. पीड़ित युवती ने भी युवक की जमकर पिटाई की.
बाद में युवती ने तहरीर दी है कि युवक काफी दिनों से उसको ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण कर रहा था, जिसके आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पिटाई वाले वीडियो की पुलिस जांच कर रही है. जांच के आधार पर पिटाई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः- औरैया: सिपाही ने वाहन स्वामी की चेकिंग के दौरान की पिटाई, एसपी ने किया निलंबित
वायरल हुए वीडियो में जो युवक पिट रहा है, उसके खिलाफ काफी दिनों से ब्लैकमेल कर शाारीरिक शोषण करने का युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है. युवती के आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है. पुलिस वायरल हुए वीडियो की जांच कर रही है.
-सुरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सिटी