उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में जुआ खेलते दिखी पुलिस, वीडियो और फोटो वायरल - पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने के फोटो और वीडियो

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते वीडियो और फोटो वायरल हुआ है. दरअसल इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई थी. वहीं वीडियो सामने आने के बाद सीओ सिटी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

औरैया जिले में पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते वीडियो और फोटो वायरल.

By

Published : Nov 18, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैया: मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी ड्यूटी के स्थान पर ही जुआ खेलते नजर आए. इतना ही नहीं इस संबंध में वायरल वीडियो में पुलिस वाले साफ-साफ जुए में रुपये लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

सीओ सिटी ने जानकारी दी.

जुआ खेलती पुलिस का वीडियो वायरल

  • मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरा के समीप सेंगर नदी के किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का है.
  • मेले की सुरक्षा में लगी मित्र पुलिस जुआरियों पर अंकुश लगाने की बजाय उनके साथ खुद ही जुआ खेलती दिख रही है.
  • पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने के फोटो और वीडियो के कुछ अंश स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप वायरल कर दिया.
  • पुलिसकर्मियों की पहचान बबीना चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल श्री पाल सिंह और उसके 2 साथियों के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: औरैया: अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

वहीं जब इस मामले की जानकारी सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ को हुई तो उन्होंने जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, वह उच्चाधिकारियों को भेजकर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details