औरैया: मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी ड्यूटी के स्थान पर ही जुआ खेलते नजर आए. इतना ही नहीं इस संबंध में वायरल वीडियो में पुलिस वाले साफ-साफ जुए में रुपये लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
जुआ खेलती पुलिस का वीडियो वायरल
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरा के समीप सेंगर नदी के किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का है.
- मेले की सुरक्षा में लगी मित्र पुलिस जुआरियों पर अंकुश लगाने की बजाय उनके साथ खुद ही जुआ खेलती दिख रही है.
- पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने के फोटो और वीडियो के कुछ अंश स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप वायरल कर दिया.
- पुलिसकर्मियों की पहचान बबीना चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल श्री पाल सिंह और उसके 2 साथियों के रूप में हुई है.