उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया डबल मर्डर: एमएलसी और गनर ने की थी पिटाई, वीडियो वायरल - औरैया हत्याकांड का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार को डबल मर्डर हुआ था. वहीं इस मामले में मारपीट का एक वीडियो वायरस हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

औरैया डबल मर्डर
औरैया डबल मर्डर केस का वीडियो वायरल.

By

Published : Mar 16, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: रविवार को औरैया में हुए डबल मर्डर मामले में मर्डर के ठीक पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष के एक लोग की गिराकर पिटाई की जा रही है. जमीन पर गिरे शख्स की छाती पर पुलिस की वर्दी में एक शख्स बैठा हुआ है. जबकि एक व्यक्ति उसकी डंडों से जमकर पिटाई कर रहा है. इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि एमएलसी कमलेश पाठक कार्बाइन लिए हुए है. उसी दौरान पीड़ित का भाई भी आता है तो उसे आरोपी संतोष पाठक डंडों से पीटने लगता है.

औरैया डबल मर्डर केस का वीडियो वायरल.

वहीं पुलिस ने डबल मर्डर के पहले के इस वीडियो का संज्ञान लिया है. एसपी सुनीति ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. वीडियो में एमएलसी कमलेश पाठक, गनर अवनीश प्रताप सिंह और संतोष पाठक दिख रहे हैं. सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि गनर अवनीश प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-बलिया: बदमाशों ने पूर्व भाजपा विधायक के भतीजे को दिनदहाड़े गोली मारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details