औरैया: जिले के कोतवाली क्षेत्र में अनीस और मुस्तकीम नाम के दो युवक नहर में नहाने गए थे. इस दौरान दोनों नहर में डूब गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को नहर से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है.
औरैया: नहर में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत - drown in canal
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में नहाने गए दो युवक नहर में डूब गए. जिसके बाद नहर से बाहर निकाल कर दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
![औरैया: नहर में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत नहर में डूबने से मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7197977-139-7197977-1589460718350.jpg)
नहर में डूबने से मौत
कोतवाली क्षेत्र के बरमूपुर के पास नहर में दो युवक नहाने गए थे. दोपहर में नहाते समय दोनों युवक नहर में डूब गए. युवकों को डूबता देख ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक युवक एसपी आवास मोहल्ला रजा नगर का रहने वाला था जबकि दूसरा युवक मोहल्ला सत्तेश्वर का रहने वाला था. दोनों युवक विवाहित थे. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST