औरैया: दिबियापुर थाना क्षेत्र के पाता रोड पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लुटेरों के पास से तमंचा एवं कारतूस भी हुए बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि लुटेरों का हत्या और लूट करने का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है.
औरैया: कार समेत दो लुटेरे चढे़ पुलिस के हत्थे, भेजा जेल - auraiya updates news
औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
मामले की जानकारी देते सीओ सदर.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ: ओमप्रकाश राजभर
इन दोनों से कार के बारे में जब कड़ाई से जानकारी की गई तो बताया कि यह हरियाणा में एक लूट की हुई गाड़ी है, जिसका इन लोगों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन करा रखा है. इनके पास से 315 बोर के तमंचे एवं कारतूस भी मिले हैं. हत्या एवं लूट का इनका आपराधिक इतिहास है
-सुरेन्द्र नाथ, सदर सीओ
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST