उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, 2 लोग घायल - auraiya police

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हर्ष फायरिंग के दौरान दो लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. तिलक समारोह कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. गोली चलने के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल.

By

Published : Feb 4, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड में पर एक तिलक समारोह कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. गोली चलने के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है एक युवक के हाथ में गोली लगी है और दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.

हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल.

जालौन रोड स्थित निषाद परिवार में प्रदीप नामक युवक का तिलक समारोह था. पास में ही लड़की पक्ष के लोग तिलक चढ़ाने आए हुए थे. इस दौरान हर्ष फायरिंग होने से टेंट हाउस में लगे पाइप से गोली टकराई और जाकर प्रदीप के बहनोई कौशल के हाथ में लग गई और पास में खड़े लड़की पक्ष के एक अन्य व्यक्ति के गोली पेट में जा लगी. इसके बाद आनन-फानन में घायल युवक को कानपुर ले जाया गया.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आ रहा है. कौशल के हाथ में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के बाद परिजन उसे घर ले आए.

मामले की जांच की जा रही है और जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-सुरेंद्र सिंह, सीओ सिटी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details