उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में मिले दो नए कोरोना संक्रमित, लॉकडाउन की रियायत में हुआ संशोधन - coronavirus in auraiya

यूपी के औरैया जिले में मंगलवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं जिले को 20 अप्रैल से लॉकडाउन में मिली रियायत को संशोधित कर यथावत कर दिया है.

औरैया में मिले 2 नए कोरोना संक्रमित .
औरैया में मिले 2 नए कोरोना संक्रमित .

By

Published : Apr 21, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: शासन ने 20 अप्रैल से उन जिलों को लॉकडाउन में रियायत दी है, जहां अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला या दो सप्ताह में कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया. साथ ही राज्य सरकार ने उन जिलों को भी लॉकडाउन में आंशिक छूट दी है, जहां 10 से कम कोरोना पॉजिटिव अभी तक मिले हैं.

वहीं औरैया जनपद में सोमवार तक 10 मरीज होने से उम्मीद थी कि थोड़ी रियायत मिलेगी, लेकिन मंगलवार को दो नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे वहां लॉकडाउन यथावत लागू रहेगा.

दो नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

जिला प्रशासन के अनुसार कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दो नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं. इस प्रकार से जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 12 पहुंच गई है.

मरीज के संपर्क में आए परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित

अजीतमल कोतवाली स्थित गांव हालेपुर का एक युवक आगरा में इलाज करा रहा था, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उसके संपर्क में आई बहन और अन्य लोगों को क्वारेंटाइन किया था. इन सभी के सैंपल जांच कराने को भेजे गए थे. सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में उसकी भाभी पॉजीटिव पाई गई थी. वहीं मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में दिबियापुर निवासी उसकी बहन और बेटी में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

दिबियापुर का कृष्णा नगर सील

जिला प्रशासन ने एहतियातन दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर स्थित संक्रमित मरीजों का घर और तकरीबन तीन किलोमीटर के आस-पास का दायरा पूरी तरह सील कर दिया है. वहीं जिले को लॉकडाउन में मिलने वाली छूट पर संशोधन कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details