औरैया : सुपारी लदे ट्रक को गायब करने वाले दो बदमाशों को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 73 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. दरअसल, 20 नवम्बर को गुवाहाटी से करीब 28 टन सुपारी लेकर ट्रक दिल्ली के लिए निकला था, और बीच रास्ते में ही गायब हो गया था.
वहीं, बीते दिनों महाराष्ट्र के एक ट्रांसपोर्टर ने एरवाकटरा थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उनके ट्रांसपोर्ट कम्पनी से एक ट्रक करीब 28 टन सुपारी लेकर (जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये) गुवाहाटी से दिल्ली के लिए निकला था. ट्रक चालक ने अपने साथियों से मिलकर ट्रक को गायब कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी. बुधवार को आखिर में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर लिया.
बुधवार को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ट्रक सुपारी चोरी से संबंधित दो व्यक्ति लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे सर्विस रोड के पास मौजूद हैं. इस सूचना पर तत्काल एसओजी टीम व थाना एरवाकटरा पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पकड़े गए युवकों के पास से व उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 74 लाख 50 हजार रुपए बरामद किये.