उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में पिकअप-ई-रिक्शा की टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले चालक ने तोड़ा दम, 2 घायल - ई रिक्शा चालक की मौत

औरैया में नेशनल हाईवे पर पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें ई रिक्शा चालक समेत 3 लोग घायल हो गए. जहां अस्पताल ले जाते समय ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई.

Etv Bharat
दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा

By

Published : Nov 15, 2022, 6:28 PM IST

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां अस्पताल ले जाते वक्त घायल ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई.

घायलों के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली में नेशनल हाईवे पर मंगलवार को औरैया की ओर से इटावा जा रहे ई-रिक्शा में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. इस दौरान रिक्शे में सवार बसंती, संदीप निवासीगण खेरा जिला जालौन और औरैया जनपद के मुढ़ी गांव के रामजी लाल घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने ई-रिक्शा चालक संदीप को मृत घोषित कर दिया.

दुर्घटना में घायल हुए बसंती ने बताया कि वह हादसे में मृत हुए ई-रिक्शा चालक संदीप की रिश्ते में बहन लगती है. वह अपनी बेटी की दवा लेने के लिए जनपद जालौन के खेरा से औरैया जनपद के मुरादगंज जा रही थी. तभी पीछे से आए पिकअप ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर प्रियेश कटियार ने बताया कि सड़क हादसे में 3 लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, जिनमें ई-रिक्शा चालक संदीप की मौत हो गई. वहीं, बसंती और रामजी लाल को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:औरैया में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details