उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा के युवक और युवती के शव खेत में मिले... - Auraiya Latest News

औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी मार्ग पर खेत में हरियाणा के युवक और एक युवती के शव मिले. युवक के हाथ पैर बंधे थे जबकि युवती का चेहरा पेट्रोल डालकर जला दिया गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

हरियाणा के युवक और युवती के शव खेत में मिले
हरियाणा के युवक और युवती के शव खेत में मिले

By

Published : Dec 24, 2021, 7:27 PM IST

औरैयाः जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी मार्ग पर सरसों के खेत में एक युवक का शव मिला. वहीं, मुरादगंज-फफूंद रोड पर नैवरपुर गांव के पास सड़क किनारे गढ्डे में अधजली युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एक ही थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार भी पहुंच गए.

शुक्रवार को जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी मार्ग पर सरसों के खेत में जनपद पलवल, हरियाणा के रहने वाले मुकेश (30 वर्ष) का शव मिला. वह एक ट्रैवल कंपनी में कार चालक था. थोड़ी दूर ही उसकी कार मिली. शव के हाथ-पैर बंधे थे और गले में पेचकस घुसा था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा


इसी कोतवाली क्षेत्र के नेवरपुर गांव के पास गड्ढे में एक युवती का शव पड़ा मिला. पहचान छुपाने के लिए युवती के चेहरे को जलाने का प्रयास किया गया था. दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार ने एसपी औरैया अभिषेक वर्मा के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.



आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक युवती व पुरुष का शव बरामद हुआ है. युवक की शिनाख्त हो गयी है. युवती की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों शवों के पास से कुछ साक्ष्य मिले है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details