औरैया:आईपीएस आशुतोष पांडे ने 2016 में एक भरोसे का नंबर 05122310512 व व्हाट्सऐप नम्बर 7704020202 को संचालित किया था, जिसका उद्देश्य कानपुर जोन के तहत पड़ने वाले जिले औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, कन्नौज, फर्रुखाबाद के लोगों की समस्याओं का हल करना था. इस नंबर के माध्यम से शिकायतकर्ता अपनी समस्या को पुलिस से साझा कर त्वरित निदान पाता था.
औरैया में पब्लिक के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का 'भरोसा' बंद - औरैया ताजा समाचार
यूपी के औरैया में जनमानस की समस्या का निदान करने के लिए प्रशासन के द्वारा जारी किया गया भरोसा का नंबर बंद किया गया. पुलिस का कहना है कि अब पब्लिक की समस्या सुनने के लिए और भी माध्यम है.
भरोसे का नंबर
भरोसे का नंबर 2016 में शुरू किया गया था. पीड़ित आम जनमानस अपनी समस्या को सीधे अधिकारी तक पहुंचा पाते थे और उनकी समस्या का त्वरित निदान भी किया जाता था. वह शिकायत पुलिस महकमे से जुड़ी भले ही किसी पुलिस अधिकारी की क्यों न हो उसका निदान शिकायत कर्ता को तुरंत मिलता था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित जी ने बताया कि वर्तमान समय में चल रही और भी समस्या निवारण योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं और उसका निवारण भी किया जा रहा है. फिलहाल प्रशासन द्वारा जारी किया गया 'भरोसे का नंबर' पूरी तरह से बंद किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें:-औरैया: साथी पर दर्ज मुकदमें से नाराज अधिवक्ताओं ने घेरी कोतवाली