औरैया: कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसके बावजूद जिले में लोग लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसे देखते हुए शनिवार को यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने अभियान चलाया और लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया.
जिले में शनिवार को यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं पुलिसकर्मियों के हाथों को सैनिटाइज भी करवाया गया.