औरैया: जिले में माता के मंदिर पर झंडा चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली पलट गई. इस हादसे में महिला और बच्चों समेत 21 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 14 लोगों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें सैफई और 100 शैय्या जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
औरैया: माता के मंदिर पर झंडा चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली पलटी, 21 से अधिक घायल - औरैया न्यूज टुडे
07:46 April 10
रविवार सुबह अयाना थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर गांव से दो ट्रैक्टर-ट्राली से तकरीबन 50 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और झंडा चढ़ाने गए थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली गंगदासपुर के पास जाकर पलट गई.
दरअसल, जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के बीहड़ में यमुना नदी के किनारे स्थित जालौन वाली माता का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. यहां नवरात्र में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है. यहां मन्नत पूरी होने पर भक्त जवारे अर्पित करने आते हैं. इसी कड़ी में रविवार की सुबह अयाना थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर गांव से दो ट्रैक्टर-ट्राली से तकरीबन 50 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और झंडा चढ़ाने गए थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली गंगदासपुर के पास जाकर पलट गई.
यह भी पढ़ें:सीएम योगी बोले, हर विधानसभा क्षेत्र में बनाएंगे सौ बेड के अस्पताल
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर चालक आपस में रेस लगा रहे थे. इसकी वजह से पीछे आ रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और श्रद्धालु ट्राली के नीचे दब गए. इस हादसे को देख स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और घायलों को अयाना सीएचसी में भर्ती कराया.
वहीं, अयाना सीएचसी प्रभारी डॉ सनील शर्मा के मुताबिक जालौन देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर पलटने से 21 लोग घायल हो गए है. इनमें से 14 लोगों की हालत नाजुक है. उनका उपचार सैफई और 100 शैय्या जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.