उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, 4 फरार - औरैया समाचार

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एरवाकटरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 बदमाश मौके से फरार हो गए.

auraiya news
ठगी के करने वाले गिरफ्तार.

By

Published : May 24, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: एरवाकटरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौका पाकर कार सवार 4 बदमाश फरार हो गए. आरोपियों के पास से लैपटाॅप, मोबाइल, दो दर्जन से अधिक सिमकार्ड सहित एटीएम व पैनकार्ड बरामद हुए हैं.

एरवाकटरा थानाध्यक्ष विष्णु गौतम ने बताया कि शनिवार को वह हमराही फोर्स के साथ गस्त पर थे, तभी उन्हें ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य के क्षेत्र में बाइक व कार से क्षेत्र में आने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने में जुट गई. पुलिस ने बाइक को घेर कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया.

इस दौरान कार सवार बदमाश भागने में सफल रहे. पकड़े गए बदमाशों के नाम सचिन, शिवम निवासी अमृतपुर बेला और सुमित उर्फ राहुल निवासी जोशीनगर भिण्ड है. उनके पास से 2 लैपटाॅप, 5 स्मार्ट फोन, 7 कीपैड मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड, 27 सिमकार्ड, एक पैनकार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को गुमराह कर ऑनलाइन लोन देने के नाम फर्जी कागजात तैयार करते थे. उसके बाद लोगों से पैसे वसूलते थे. पुलिस ने 3 ठगों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया. क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि फरार आरोपी मिथुन, अखिलेश, शिव प्रताप उर्फ रवि और अमित की छानबीन के लिए पुलिस की टीम लगाई गई हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details