उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: तीन नए कोरोना मरीज मिले, गांव किया गया सील - तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

यूपी के औरैया जिले में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिन पूर्व भी यहां तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

उपजिलाधिकारी राशिद अली.
उपजिलाधिकारी राशिद अली.

By

Published : May 12, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले में सोमवार को तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां के एरवा कटरा ब्लॉक के मुकुटपुर गांव में चार लोगों का चेकअप कराया गया था, जिसमें तीन लोग पॉजीटिव पाए गए. यह लोग 8 अप्रैल को अहमदाबाद से आए थे. यहां कुछ दिन पहले ही इंदौर से आये तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी राशिद अली.

फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव को सील कर दिया है. इन सभी के संपर्क में आये हुए लोगों की तलाश की जा रही है. जिससे सभी का चेकअप कराया जा सके. अब तक औरैया जिले में कुल 16 पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें अब केवल 6 एक्टिव केस हैं.

हेलमेट पहनकर चलाई साइकिल

रमेश कुमार प्रजापति साइकिल के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. रमेश कुमार उर्फ हैलमेट बाबा पीडब्ल्यूडी में बतौर माली कार्य करते हैं. वह वर्षों से हादसों से होने वाली मौतों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल पर हैलमेट लगाकर चलते हैं.

इसी बात से प्रेरित होकर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने औरैया में इनकी अनोखी साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही कहा कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग जरूर करें. इस बीच कई वर्षों से समाज की सेवा कर रहे रमेश कुमार प्रजापति को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details