उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारात से लौट रही बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई, मासूम समेत तीन की मौत - औरैया

औरैया में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत. औरैया कन्नौज मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ट्रैक्टर से जा टकराई. जिससे यह हादसा हुआ.

बारात से लौट रही बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई
बारात से लौट रही बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई

By

Published : Nov 24, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 7:44 AM IST

औरैया: जनपद में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई. औरैया कन्नौज मार्ग पर बेला थाना क्षेत्र के लिए पुरवा रावत और पटना गांव के बीच तेज रफ्तार बोलेरो ट्रैक्टर से जा टकराई. हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि मंगलवार की देर रात बेला थाना क्षेत्र के पुरवा ललाई निवाई राधाकृष्ण का परिवार सुखखा पुरवा कन्नौज से शादी समारोह में शामिल होकर बोलेरो से अपने घर वापस आ रहे थे. जैसे ही यह लोग पुरवा रावत के पास पहुंचे तभी बोलेरो ने अपना संतुलन खो दिया और आगे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई.

जानकारी देते एएसपी.

जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार मोहित उम्र 22 वर्ष पुत्र राधाकृष्ण, अर्चना पत्नी सुनील व उनकी आठ माह की पुत्री की मौके पर मौत हो गई. जबकि सुनील, राहुल घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते मौके पर बेला, दिबियापुर थाना समेत अन्य थानों की पुलिस के साथ एएसपी शिष्यपाल मौके पर जा पहुंचे. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत, नई पोस्टिंग से पहले बीच रास्ते में तोड़ा दम

एएसपी शिष्यपाल ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे बेला थाना की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आ रही थी. जिसमें पुरवा ललाई के कुछ लोग सवार थे. ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में बोलेरो असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो गयी. जिसमें एक महिला, उसकी 8 माह की बच्ची व एक अन्य युवक की मौत हो गयी. साथ ही तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 24, 2021, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details