उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया की गोशाला में तीन मवेशियों की मौत, चार की हालत गंभीर - औरैया की खबरें

औरैया की गोशाला में तीन मवेशियों की मौत हो गई है और चार की हालत गंभीर है. आरोप लगा है कि मवेशियों ने भूख से दम तोड़ा है. जिला प्रशासन मवेशियों की मौत की जांच करवा रहा है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 10:26 PM IST

औरैया: नगर पालिका परिषद की आवास विकास परिषद स्थित पानी की टंकी के पास स्थित गोशाला में तीन मवेशियों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर है. आक्रोशित सभासदों व हिंदू संगठनों ने भूख से मवेशियों की मौत का आरोप लगाकर हंगामा किया. साथ ही धरना देकर सभासद व ईओ के निलंबन की मांग की. इस दौरान ईओ और केयर टेकर के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर, सीओ सिटी व कोतवाल ने मामले की जानकारी ली. एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, शनिवार को आवास विकास स्थित नगर पालिका परिषद की गोशाला में तीन मवेशियों ने दम तोड़ दिया. वहीं, चार मवेशियों की हालत मरणासन्न दिखी. गोशाला में चारों तरफ गंदगी नजर आई. इसकी सूचना जैसे ही हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने भूख से मवेशियों की मौत का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया.

इस मामले की जानकारी केयर टेकर लल्लन दुबे ने जब पालिका अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल को दी तो आरोप है कि फोन पर ही उन्होंने अपशब्द कहे. इसकी जानकारी मिलते ही पालिका के कई सभासद गोशाला पहुंचे. यहां अव्यवस्था देखकर उन्होंने आक्रोश जताया. इसी बीच अधिशासी अधिकारी भी गोशाला पहुंच गए. यहां उन्होंने केयर टेकर को गोशाला से बाहर निकलने को कहा. केयर टेकर और अधिशासी अधिकारी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. सभासदों ने दोनों को अलग कराया.

केयर टेकर ने बताया कि दो दिन पहले पालिका से उन्हें सिर्फ 70 किलो दाना दिया गया था. गोशाला में वर्तमान में 15 गायें हैं ऐसे में 70 किलो दाना एक दिन के लिए ही कम पड़ता है. इससे आखिर महीने भर कैसे व्यवस्था चल पाएगी. बताया कि अधिशासी अधिकारी को जानकारी देने पर उनकी ओर से बजट न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया गया था. इस कारण गोशाला में एक के बाद एक मवेशियों की भूख से मौत हो रही है.

उधर, पालिका अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल का कहना है कि मवेशियों की हालत खराब होने और चारा-पानी की कमी होने की केयर टेकर द्वारा उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई. यदि उन्हें जानकारी मिलती तो वह उसकी व्यवस्था करा देते. इस बारे में एसडीएम सदर मनोज सिंह ने कहा कि जो भी शिकायतें मिली हैं, उसकी जांच कराई जाएगी. वहीं, अधिशाषी अधिकारी की ओर से गाली-गलौज किए जाने की शिकायत को निंदनीय बताया. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने दिया धरना
मामले की जानकारी पर पहुंचे विहिप के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश शुक्ला, बीजेपी नगर अध्यक्ष श्यामू अवस्थी, आशीष चौबे, हेमू चौबे के अलावा पालिका सभासद विवेक त्रिवेदी, प्रकृतिकांत त्रिपाठी, विनोद यादव, राजेंद्र बाजपेई, मुकेश, नरेश भारती, सागर पोरवाल, विवेक गुप्ता, अनवार खां, मनोज अवस्थी, ओमित कुमार, राजवीर यादव आदि ईओ के निलंबन की मांग को लेकर गोशाला परिसर में धरने पर बैठ गए.


ये भी पढ़ेंः दुकानदार का अनोखा ऑफर, एक मोबाइल खरीदने पर फ्री मिल रहा एक किलो टमाटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details