उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसएफ जवान के घर से लाइसेंसी बंदूक और जेवरात चोरी - सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बीएसफ जवान के घर से लाइसेंसी बंदूक समेत लाखों के जेवरात चोरी हो गए. बीएसएफ जवान चंडीगढ़ में तैनात है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर का है.

stolen from bsf jawan house
औरैया में बीएसएफ जवान के घर चोरी.

By

Published : Dec 3, 2020, 10:46 PM IST

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर में बीती रात बीएसएफ में तैनात जवान के घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने बंदूक समेत जेवरात पार कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिश्तेदारों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भड़ारीपुर निवासी वीरू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात शहर के मोहल्ला गायत्री नगर निवासी उसके बहनोई महेश कुमार जो कि चंडीगढ़ में बीएसएफ में तैनात हैं, अपने पूरे परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं. उनका मकान मुहल्ला गायत्री नगर में है. उन्होंने बताया कि बीती रात चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर उसमें रखी दो नली बंदूक समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए. गुरुवार सुबह आसपास के लोगों ने दरवाजा टूटा देख मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी गृह स्वामी को दी.

जवान के रिश्तेदार ने थाने में दी मामले की तहरीर

कोतवाली क्षेत्र के भड़ारीपुर निवासी वीरू ने बताया कि उन्होंने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.

मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित
एसपी अपर्णा गौतम ने मामले के जल्द खुलासे को लेकर डॉग स्क्वायड, सर्विलांस समेत कई टीमें गठित कर दी है.

बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गायत्री नगर में एक बीएसएफ के जवान के घर से बंदूक समेत जेवरात को चोरों ने पार कर दिया. मामले के खुलासे को लेकर कई टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
- अपर्णा गौतम, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details