औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर में बीती रात बीएसएफ में तैनात जवान के घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने बंदूक समेत जेवरात पार कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिश्तेदारों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भड़ारीपुर निवासी वीरू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात शहर के मोहल्ला गायत्री नगर निवासी उसके बहनोई महेश कुमार जो कि चंडीगढ़ में बीएसएफ में तैनात हैं, अपने पूरे परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं. उनका मकान मुहल्ला गायत्री नगर में है. उन्होंने बताया कि बीती रात चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर उसमें रखी दो नली बंदूक समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए. गुरुवार सुबह आसपास के लोगों ने दरवाजा टूटा देख मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी गृह स्वामी को दी.