औरैया:जिले के जहरुलिया गांव में देर रात चोरों ने एक घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर के अंदर से लाखों के जेवरात और एक लाइसेंसी बंदूक लेकर फरार हो गए. चोरी की घटना करने से पहले चोरों ने पड़ोस के मकानों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे. परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने जबलपुर गए हुए थे.
औरैया: लाखों की चोरी कर लाइसेंसी बंदूक भी ले गए चोर - चोरों ने घर से लूटे लाखों रूपये के जेवरात
उत्तर प्रदेश के औरैया में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के जेवरात, नकदी के साथ-साथ लाइसेंसी बंदूक और एटीएम कार्ड भी लेकर फरार हो गए.
मामला औरैया जिले के जहरुलिया का है, जहां देर रात अज्ञात चोरों ने घर में लूट की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बक्से में रखे करीब 15 लाख के जेवरात, 56 हजार रुपये नकदी, एक लाइसेंस बंदूक और एटीएम कार्ड भी लेकर फरार हो गए.
बदमाशों ने घर के बक्सों को कुछ ही दूरी पर खेतों में माल साफ करने के बाद फेंक दिया. चोरों ने चोरी की घटना से पहले आसपास के तीन मकानों को बाहर से गेट बंद कर दिया था. इस घटना की जानकारी जब ग्रमीणों को हुई तो खेतों में बक्से पड़े मिले. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने में जुट गए.