उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैयाः चोर ने बैंक का तोड़ा ताला, रुपये पाने में रहा नाकाम - thief broke the bank locks

यूपी के औरैया जिले में एक चोर ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गया. चोरी ने काफी देर तक स्ट्रांग रूम का ताला खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो वापस लौट गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बैंक में चोरी के प्रयास के बाद जांच करती पुलिस
बैंक में चोरी के प्रयास के बाद जांच करती पुलिस

By

Published : Sep 3, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैयाः शहर के रोडवेज बस स्टैंड के समीप मंगलवार की रात करीब 11:00 बजे एक चोर ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर आसानी से बैंक के अंदर घूम रहा है और बेफिक्र होकर स्ट्रांग रूम के ताले को खोलने का प्रयास कर रहा है. जब काफी समय तक उसे सफलता नहीं मिली तो उसने बैंक के कागजात यहां वहां बिखेर दिए और वापस चला गया. सुबह होने पर जब बैंक कर्मचारी रोज की भांति बैंक पहुंचे तो टूटे ताले देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

बैंक का ताला तोड़ते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद.

शहर के बीचों-बीच यमुना रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार की देर रात लगभग 11:00 बजे एक चोर बैंक का मुख्य चैनल को तोड़कर अंदर घुस गया. इस दौरान चोर की सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर ने सबसे पहले गेट के पास रखी अलमारी को खोलकर उसमें रुपयों को खोजा, लेकिन उसे फाइलों के अलावा कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद अंदर लकड़ी की अलमारी को खोलकर चाभियां खोजी, जिसके चलते अलमारी में रखी जरूरी फाइलें बाहर फर्श पर निकाल कर फेंक दी.

बैंक में मामले की जांच करती पुलिस.

चोर ने इस बीच कर्मचारियों की मेज की दराज को भी खंगाला, लेकिन कुछ भी नहीं लगा. इसके बाद वह स्ट्रांग रूम के बाहर लगे दरवाजे को तोड़कर स्ट्रांग रूम का ताला खोलने का प्रयास करने लगा. इतना ही नहीं, चोर ने वहां रखे पेचकस से स्ट्रांग रूम के ताले के ऊपर लगे लोहे के छल्ले को तोड़ दिया. इस दौरान चोर ने स्ट्रांग रूम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढककर ताला खोलने व तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details