औरैया: ठंड बढ़ते ही चोर सक्रिय हो गए हैं. एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों का माल चोरी करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर, इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं. घटना एरवाकटरा थाना क्षेत्र की है.
औरैया में सर्राफा व्यवसायी की दुकान में लाखों की चोरी. रात्रि 2 बजे चोरों का धावा
एरवाकटरा थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने श्याम किशोर ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. रात्रि करीब 2 बजे चार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया.
10 किलो चांदी एवं 300 ग्राम सोने के आभूषण चोरी
जब सर्राफा व्यवसायी अपनी दुकान पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान हो गए. दुकान की तिजोरी से लगभग 10 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के आभूषण चोरों ने उड़ा दिए. पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.