औरैया: जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज के बच्चों ने डाकघर के माध्यम से अपने पिता के नाम चिट्ठीभेजी. चिट्ठी में भावनाओं को कैसे सम्मलित करना है, इससे शिक्षक ने बच्चों को वाकिब कराया. वहीं शिक्षक ने बच्चों को बताया कि बीते दिनों में चिट्ठी क्या होती थी. पत्र की अहमियत और पत्र से कैसी जानी जाती थी एक-दूसरे के जीवन की दास्तां.
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेंद्र सिंह कुशवाहा ने कक्षा 4 से 8 तक के 65 बच्चों को चिट्ठी भेजने के तरीके को सिखाने के लिए पोस्ट कार्ड उपलब्ध भी कराए. शिक्षक ने बच्चों को चिट्ठी अपने पिताजी के नाम और पते से लिखवाई. साथ ही शिक्षिका दुर्गेश नंदिनी के सहयोग से सभी बच्चों को ले जाकर समीप के डाकघर में स्थित बॉक्स में भी उन्हें डलवाया.