औरैयाःबिधूना तहसील क्षेत्रएक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक दलित छात्र को शिक्षक ने शौचालय में बंद कर दिया. लगभग 18 घंटे तक छात्र शौचालय में ही बंद रहा. अगले दिन स्कूल पहुंचे शिक्षकों ने दरवाजा खोला तब बच्चा बाहर निकला. छात्र ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
मामला बिधूना के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली शिव का है. यहां गांव पुर्वा दुजे का रहने वाला 11 वर्षीय छात्र इसी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है. छात्र के परिजनों ने बताया कि उसका बेटा 5 अगस्त शुक्रवार को स्कूल गया था और स्कूल की छुट्टी के भी बाद वह घर नहीं लौटा. रात भर गांव और रिश्तेदारी में पता किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चा शौचालय से बाहर निकला. पिता ने बताया कि 6 अगस्त की सुबह 8 बजे स्कूल खोलने शिक्षक पहुंचे. कमरों समेत शौचालय का भी ताला खोला गया. इस दौरान बेटा शौचालय से बाहर निकला.
बेटे ने बताया कि मैं छुट्टी के बाद घर आ रहा था. शिक्षक विजय कुशवाहा ने मुझे रोक लिया और दोपहर 2 बजे शौचालय में ढकेल कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद ताला भी लगा दिया. सब लोग जा चुके थे. मैं रातभर मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा. बच्चे के पिता ने बताया कि स्कूल के आस-पास कोई घर नहीं है. इससे उनके बेटे की आवाज कोई सुन नहीं पाया और वह 18 घंटे तक शौचालय में ही पड़ा रहा.