उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम सुनील वर्मा के निलंबन के बाद उनके करीबियों पर विजलेंस टीम का छापा - auraiya dm sunil verma

औरैया: DM सुनील वर्मा के सस्पेंड होने के बाद विजिलेंस ने उनके करीबी पांडेय ब्रदर्स पर छापा मारा है. करीबी मख़लू पांडेय व हरि नरायन तिवारी के मुरादगंज व अयाना स्थित घर में सुबह तड़के छापेमारी की गई है. इसके अलावा बीजलपुर घाट पर बालू के खदान पर भी छापेमारी की गई है.

etv bharat
डीएम सुनील वर्मा

By

Published : Apr 5, 2022, 11:49 AM IST

औरैया:DM सुनील वर्मा के सस्पेंड होने के बाद विजिलेंस ने उनके करीबी पांडेय ब्रदर्स पर छापा मारा है. करीबी मख़लू पांडेय व हरि नरायन तिवारी के मुरादगंज व अयाना स्थित घर में सुबह तड़के छापेमारी की गई है. इसके अलावा बीजलपुर घाट पर बालू के खदान पर भी छापेमारी की गई है. DM सुनील कुमार वर्मा के अति करीबी रहे मख़लू पांडेय व हरि नरायन तिवारी विजिलेंस के रेडार पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details