औरैयाः जनपद के बेला थाना क्षेत्र ग्राम पुरवासुजान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट राजेश ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में कर रही है. वहीं मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना का जायजा लेने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया कि कन्नौज जनपद के तिर्वा कस्बे के आंबेडकर नगर निवासी राजेश कुमार पूर्वा सुजान पीएचसी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात था. बुधवार की देर शाम उसके भाई प्रवीण कुमार ने फोन किया. फोन न उठने पर प्रवीण पीएचसी पहुंचा तो गेट बन्द था. प्रवीण ने अंदर जाकर देखा तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में फार्मासिस्ट का शव फंदे से लटक रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाय फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.