औरैया:जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के बदलापुर गांव में 2 फरवरी को छात्र की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम प्रसंग के चलते की छात्र की हत्या गमछे से गला घोंट कर की छात्र की हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्र अपनी प्रेमिका से मिलने 1 फरवरी को उसके घर गया था. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में छात्र को देख लिया, जिसके बाद छात्र की लाठी-डंडे से पिटाई की और गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी.
पुलिस ने किया हत्यारोपियों का पर्दाफाश
हत्या के बाद शव के हाथ-पांव बांधकर मोटरसाइकिल से सेंगर नदी में फेंक दिया. इसके बाद 2 फरवरी को मृतक छात्र का शव बरामद हुआ. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए ममाले का खुलासा किया और प्रेमिका के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: औरैया: छात्र की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
छात्र को घर में आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को फेंक दिया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
-कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक