उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव अगर अयोध्या जाएं तो वहां पर रामलला के दर्शन जरूर करें : स्वतंत्र देव सिंह - State BJP President Swatantra Dev Singh

भाजाप के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वह रथ यात्रा लेकर अयोध्या जा रहे हैं तो एक बार रामलला का दर्शन जरूर करें. जिनके पिता ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, जो कभी राम मंदिर के समर्थन में नहीं थे, वो आज अयोध्या की बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि भगवान कृष्ण उनको सपने में आ रहे हैं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Jan 5, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 2:23 PM IST

औरैया/ लखनऊ:भाजाप के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वह रथ यात्रा लेकर अयोध्या जा रहे हैं तो एक बार रामलला का दर्शन जरूर करें. जिनके पिता ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, जो कभी राम मंदिर के समर्थन में नहीं थे, वो आज अयोध्या की बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि भगवान कृष्ण उनको सपने में आ रहे हैं और मथुरा की विकास की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया. धार्मिक आयोजनों में डीजे को रोका. जिन्होंने राम यात्रा पर प्रतिबंध लगाया. उनको आज रामकृष्ण और भगवान शंकर की बात करने का कोई हक नहीं है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्राओं के समापन के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में स्वतंत्र देव सिंह ने ये बातें कहीं.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 में हम परिवर्तन यात्रा लेकर निकले थे और 2021 में जन विश्वास यात्रा लेकर निकले. छह यात्रा के जरिए हम जनता के बीच गए. यात्रा महत्वपूर्ण रही. अच्छा वातावरण देखने को मिला. 98 जिलों और 403 विधानसभा में पहुंचे. तीन करोड़ लोग हमसे जुड़े. उन्होंने कहा कि पहली यात्रा बिजनौर से शुरू हुई थी. 71 विधानसभा इससे जुड़ीं. रामपुर में समाप्त हुई. दूसरी मथुरा से शूरू हुई. 12 विधानसभा जुड़ी. बरेली में समापन हुआ. तीसरी यात्रा कानपुर से शुरू हुई. 14 जिलों में 52 विधानसभा होते हुए गई. अवध में अंबेडकर नंगर में शुरू करते हुए 14 जिलों का दौरा किया गया. गोरखपुर की यात्रा बलिया से शुरू हुई. 62 विधानसभा में गई. बस्ती में समापन हुआ. काशी की यात्रा ने 12 जिलों का दौरा हुआ. अमेठी में समाप्त हुई.

भाजाप के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

उन्होंने कहा कि यह वही विपक्ष है जो आतंकियों और सिमी को सहयोग करता है. पिछली सरकार में जब कोई ईमानदार पुलिस वाला किसी अपराधी को पकड़ता था तो मियां जान का फोन चला जाता था. पिछली सरकारों में जिनको सम्मान नहीं मिलता था, उनको आज पक्का मकान मिल रहा है. हम लगाम लगाने में सफल हो रहे हैं. सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है. हमारे किसी बड़े नेता का दिल्ली और लखनऊ में मकान नहीं है.

इसे भी पढ़ें - नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह आज करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

धनंजय सिंह के खुलेआम घूमने और उसकी गिरफ्तारी न होने के सवाल के जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कोई अपराधी नहीं बचेगा. हम सब को सजा देंगे. कोरोना काल में रैलियां होंगी या नहीं होंगी इस पर भाजपा क्या सोचती है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार दोनों कोविड की स्थिति को लेकर गंभीर है. जल्द ही इस पर कोई निर्णय होगा.

वहीं, बता दें कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज 2 बजकर 20 मिनट पर औरैया जनपद के अछल्दा नुमाइश मैदान में होने वाले विशाल किसान सम्मेलन को संबोधन करेंगे. जहां वो सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू हुई योजनाओं की भी जानकारी देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 5, 2022, 2:23 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details