औरैया: जनपद में मंगलवार को बाहरी राज्यों से आये हुए श्रमिकों को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बने क्वारंटाइन हॉल में रखा गया था. मंगलवार को सुबह श्रमिकों को नाश्ता नहीं मिला. इसके बाद श्रमिक भड़क गए. सैकड़ों की संख्या मे श्रमिक क्वारंटाइन हॉल से भाग निकले.
औरैया: खाना न मिलने पर क्वारंटाइन सेंटर से भागे सैकड़ों श्रमिक - migrant workers
यूपी के औरैया में मंगलवार को श्रमिक खाना न मिलने पर क्वारंटाइन सेंटर ने भाग निकले. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी करते हुये सभी श्रमिकों को पकड़ लिया है.
![औरैया: खाना न मिलने पर क्वारंटाइन सेंटर से भागे सैकड़ों श्रमिक औरैया समाचार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7265716-1081-7265716-1589896878640.jpg)
श्रमिक.
श्रमिकों के भागने की खबर मिलते ही प्रशासन मे हड़कंप मच गया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी श्रमिकों को पकड़ लिया. भाग निकलने श्रमिकों ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर खाना नहीं मिल रहा था.
श्रमिकों ने पुलिस पर खाने की मांग करने पर पिटाई करना का आरोप लगाया. श्रमिकों ने कहा कि सुबह से खाने को कुछ नहीं मिला है. अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कहा कि अजीतमल में क्वारंटाइन हॉल से भागे सभी लोगों को पकड़ लिया गया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST