औरैयाःबीते दिनों जेल से छूटने के बाद इटावा से औरैया तक काफिला निकालने के दौरान चर्चा में आए औरैया युवजन सभा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें धर्मेंद्र यादव ने औरैया डीएम को चेतावनी देकर प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि बीते दिन लखीमपुर खीरी में हुए विवाद को लेकर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में प्रदर्शन कर रहे सपाइयों के बीच में युवजन सभा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव ने डीएम सुनील कुमार वर्मा को उनकी औकात दिखाने की चेतावनी दे डाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.