औरैया: कोरोना वायरस से बचाव और इसे जड़ से खत्म करने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद लोग घरों से बाहार निकल रहे हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है.
सड़क पर निकलीं औरैया पुलिस अधीक्षक, लोगों को किया जागरूक
यूपी के औरैया जिले में गरुवार को पुलिस अधीक्षक ने जनपद के मुख्य मार्गों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही कई गाड़ियों का चालान भी किया गया.
गरुवार की सुबह से ही शहर की सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां फर्राटा भरती हुई नजर आईं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझाने कोरोना वायरस के खतरों से आगाह करने की कोशिश की. सुबह 8 बजे पुलिस अधीक्षक सुनीति ने शहर के मुख्य मार्गो का दौरा किया. यहां पर उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर कार्य करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि वह लोग अधिक से अधिक समय अपने घर पर व्यतीत करें क्योंकि यह वायरस फेस टू फेस आने पर जल्दी फैलता है. इसलिए लोग अपनी जान की सुरक्षा के प्रति सजग रहें.
पुलिस अधीक्षक ने गाड़ियों का किया चालान
पुलिस अधीक्षक ने बाइक सवार लोगों को भी रोककर उनसे पूछताछ की कि वह लोग कहां जा रहे हैं. वहीं कई गाड़ियों का चालान भी किया गया, जिसे कोई काम न था, उसे उन्होंने घर वापस भेजा.