औरैया:पिछले दिनों हुए विरोध और हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए जनपद पुलिस सतर्क दिखी. पुलिस ने जुमे की नमाज की सुरक्षा व्यवस्था संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों मे भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया.
औरैया: जुमे की नमाज पर एसपी ने किया पैदल मार्च, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की
उत्तर प्रदेश के औरैया में जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया. इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
कई जनपदों में जुमे की नमाज के बाद अचानक हुए बवाल के चलते औरैया पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए हालातों का जायजा लिया. साथ ही यह संदेश भी दिया कि आपसी सद्भाव जरूरी है. भाईचारे को महत्व देना जरूरी है. एसपी ने लोगों से कानून व्यवस्था बरकरार रखने की अपील भी की.
औरैया कोतवाली समेत विधूना आदि सवेदनशील चिन्हित स्थानों पर एसपी सुनिति और क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया.
इसे भी पढ़ें:-विश्व ब्रेल दिवसः नेत्रहीन को पढ़ने-लिखने की दी लिपि, जानें क्या है ब्रेल लिपि