उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: ठंड का कहर जारी, SP ने चौकीदारों को वितरित किए कंबल - auraiah hindi news

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए औरैया पुलिस कप्तान ने चौकीदारों को कंबल बांटे. पुलिस कप्तान सुनीति का मानना है कि कंबल वितरण से चौकीदार मोटिवेट होकर समय से सूचनाएं एकत्र करेंगे.

etv bharat
SP ने चौकीदारों को वितरित किए कंबल

By

Published : Dec 26, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:उत्तर भारत इन दिनों सर्दी के प्रकोप से सिहर रहा है. सर्दी ने कुछ यूं जकड़ा है कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. हाल ही में उत्तर भारत में हुई भारी बारिश और पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी से प्रदेश में ऐसे हालात बने हैं. वहीं सर्दी के कारण प्रदेश में स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस बढ़ती गलन और ठिठुरन को देखते हुए औरैया पुलिस कप्तान ने चौकीदारों को बांटे कंबल बांटे हैं.

एसपी ने कंबल वितरित कर जाना चौकीदारों का हाल.

एसपी ने कंबल वितरित कर जाना चौकीदारों का हाल

पुलिस अधीक्षक का मानना है कि कंबल वितरण से चौकीदार मोटिवेट होंगे. इस दौरान एसपी सुनीति ने चौकीदारों से एक नई उम्मीद भी लगाई है, उनका मानना है कि कंबल पाकर चौकीदार तनमन से सूचनाएं भी एकत्रित करेगे. कंबल वितरण के साथ ही उन्होंने उनका हालचाल भी लिया और गोष्टी भी की.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details